Header Ads

गणेश और लक्ष्मी जी की आरती (Aarti of Ganesh and Lakshmi)

गणेश और लक्ष्मी जी की आरती (Aarti of Ganesh and Lakshmi)

जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि दिवाली में गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है इस बार 2020 की दिवाली का शुभ समय ग्रहस्थो के लिए सायं 5 बजकर 24 मिनट से रात्रि 8 बजकर 06 तक प्रदोषकाल मान्य रहेगा और व्यवसाहिक लोग या व्यापारिक प्रतिष्ठान, शोरूम, दुकान, गद्दी की पूजा, कुर्सी की पूजा, गल्ले की पूजा, तुला पूजा, मशीन-कंप्यूटर, कलम-दवात आदि की पूजा का सुबह समय दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से आरम्भ होकर  शायं 04 बजकर 05 मिनट तक रहेगा

गणेश जी की आरती (Aarti of Ganesh)

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।

एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,
माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी। 
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।। ..
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया। 
'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।। 
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा .. 
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा। 

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी। 
कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी।

लक्ष्मी जी की आरती (Aarti of Lakshmi)

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता 
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता 
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता 
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता 
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता 
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता 
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता 
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता 
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता 
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता 
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता 
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
गणेश और लक्ष्मी जी की आरती (Aarti of Ganesh and Lakshmi)

No comments

close