गणेश और लक्ष्मी जी की आरती (Aarti of Ganesh and Lakshmi)
जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि दिवाली में गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है इस बार 2020 की दिवाली का शुभ समय ग्रहस्थो के लिए सायं 5 बजकर 24 मिनट से रात्रि 8 बजकर 06 तक प्रदोषकाल मान्य रहेगा और व्यवसाहिक लोग या व्यापारिक प्रतिष्ठान, शोरूम, दुकान, गद्दी की पूजा, कुर्सी की पूजा, गल्ले की पूजा, तुला पूजा, मशीन-कंप्यूटर, कलम-दवात आदि की पूजा का सुबह समय दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से आरम्भ होकर शायं 04 बजकर 05 मिनट तक रहेगा।
गणेश जी की आरती (Aarti of Ganesh)
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी।पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।। ..जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया।'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।।जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा ..माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी।
लक्ष्मी जी की आरती (Aarti of Lakshmi)
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी मातातुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाताॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माताउमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-मातासूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाताॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी मातादुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाताजो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाताॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी मातातुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाताकर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राताॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माताजिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आतासब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराताॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी मातातुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाताखान-पान का वैभव, सब तुमसे आताॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माताशुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जातारत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाताॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी मातामहालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाताउर आनन्द समाता, पाप उतर जाताॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माताॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी मातातुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाताॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
No comments